सोच समझकर वोटर भइया - हरी राम यादव

 

बजी उठी दुंदुभी चुनाव की,

याद आया माननीयों को गांव।

जो पांच साल थे पलथी मारे,

हरी चल पड़े फिर गांव की ठांव ।

हरी चल पड़े फिर गांव की ठांव,

दांव फिर पिछला आजमाने।

आज तक न जिनको जानते,

फिर खड़े होने उनके पयताने।

सोच समझ कर वोटर भइया,

करना तुम सब अबकी मतदान।

अपने बच्चों का भविष्य देखना,

और देखना अब अपना सम्मान।

जाति धर्म के झांसे में न आना,

नहीं तो हो जाओगे गुमनाम।

मुफ्त के फेरे में फिर न पड़ना,

नहीं तो तानों का तनेगा बितान।।

 हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

फोन नंबर -  7087815074