काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की 134 वीं गोष्ठी में "यमराज मेरा यार" पुस्तक का हुआ लोकार्पण

 

Vivratidarpan.com वाराणसी (उत्तर प्रदेश) -  काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत, वाराणसी की साप्ताहिक 134 वीं गोष्ठी रविवार(२४ नवंबर )को  श्रीवास्तव म्युचुअल फंड सनबीम लहरतारा, यादव कटरा चन्दुआ  छित्तुपुरा वाराणसी में हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ  गजलकार  नरोत्तम शिल्पी, विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र अमबष्ट, संचालन संस्था के महासचिव गोपाल केशरी ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, और तदोपरान्त सरस्वती विजय चंन्द्र त्रिपाठी ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

आज की गोष्ठी में देहदानी कवि आदरणीय सुधीर श्रीवास्तव, गोण्डा की प्रथम पुस्तक " यमराज मेरा यार " का लोकार्पण वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी के हाथों से सम्पन्न हुआ। उपस्थित कवियों ने उम्मीद जाहिर किया कि सुधीर श्रीवास्तव की अगली किताब का भी लोकार्पण हम लोग काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत वाराणसी के बैनर तले शीघ्र ही करेंगे।

उपस्थित कवियों और शायरों में हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, गजलकार गोपाल केशरी, श्री नरोत्तम शिल्पी, मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना, आनंद कृष्ण श्रीवास्तव " मासूम " सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध विमल बिहारी, शराफत लोहतवी, विजय चंन्द्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, रामनारायण पाण्डेय, सत्यनारायण जी, व किशन यादव इत्यादि रहे।

अंत में संस्था के संरक्षक सिद्धनाथ शर्मा " सिद्ध " ने धन्यवाद ज्ञापित किया उसके उपरांत गोष्ठी को अल्पाहार के बाद विश्राम दिया गया।