समाजसेवी प्रीति कुमारी को मिलेगा लोक नायिका, स्त्री रत्न सरला श्रीवास सम्मान

 

Vivratidarpan.com - मालीघाट में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के अध्यक्षता में बैठक रखी गईं। अध्यक्षीय संबोधन में सुनील कुमार ने बताया कि सरला श्रीवास स्मृति महापर्व ,विश्व कठपुतली दिवस एवं विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day) के अवसर पर समाजसेवी प्रीति कुमारी को लोक नायिका,स्त्री रत्न सरला श्रीवास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

समाजसेवी प्रीति कुमारी को लोक नायिका स्त्री रत्न सरला श्रीवास सम्मान की घोषणा होने पर चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संरक्षक विजय मिश्र, कांता देवी, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव अदिति ठाकुर, कोषाध्यक्ष आदित्य राज ठाकुर, संरक्षक भोला साह, सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज कुमार, विंध्यवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव लोक गायिका अनीता कुमारी,

सेवादार मंच के साई सेवादार अविनाश कुमार, न्यू एज कोचिंग संस्थान संचालक संतोष कुमार, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, डॉक्टर बसीर सिद्दीकी, डॉक्टर अजीत कुमार झा, चंदन कुमार, पूर्णिमा मिश्रा ने बधाई व शुभकामनाए दी। (-संदीप मुज़फ्फरपुर ने भेजा)