शक्ति की पूजा - सुनील गुप्ता

 

 ( 1 ) आओ करें

शक्ति की पूजा,

पाए चलें मन में शांति अथाह  !

और करते रहें माँ दुर्गा की अर्चना...,

चलें प्रेम भक्ति की, बयार फैलाए  !!

( 2 ) शक्ति उपासना

चले दिलाए भरोसा,

और खिलाए सदा जीवन बगिया !

हो कूट-कूटके भरी जहाँ पे श्रद्धा....,

वहाँ भगवती चली आएं, बरसाती खुशियाँ!!

( 3 ) पूजा आराधना

नित बढ़ाए ऊर्जा,

चले जोश उमंग उत्साह भरती  !

आओ, करें माँ जगदंबा की स्तुति आरती.,

और जगाएं प्रेम करुणा, दया भक्ति  !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान