भारतीय रिज़र्व बैंक - सुनील गुप्ता

 

( 1 ) तय करते चला

'भारतीय रिज़र्व बैंक', हमारा

लम्बा यादगार नब्बे वर्षों का सफ़र  !

चलो आज मनाएं मिलके स्थापना दिवस.,

और बनें हम साक्षी इन ऐतिहासिक क्षणों के  !!

( 2 ) रहा देखते बैंक

कई एक उतार चढ़ाव

और बना देश की आजादी का गवाह  !   

चलो संजोएं फिर से अविस्मरणीय पलों को....,

और करते चलें गर्व अपनी शीर्षस्थ संस्थाओंपे!!

( 3 ) बनें प्रथम गवर्नर

 'सर ओसबोर्न आरकेल स्मिथ',

और किए उन्होंने कई सराहनीय कार्य !

भारतीय रिज़र्व बैंक बना बैंकों का बैंक....,

और बना मौद्रिक प्रबंधन का उत्कृष्ट पर्याय!!

( 4 ) वैश्विक मंच पे

रिज़र्व बैंक ने बनायी

अपनी कार्यशैली से विशेष साख प्रतिष्ठा !

और चला निभाते बैंक वित्तीय अहम् जिम्मेदारी,

सदा दिखालाई ताकत विशेष परिस्थितियों में!!

( 5 ) हम हैं गौरवान्वित

कि, बनें बैंक परिवार के हिस्से

और बखूबी निभायी सभी ने अपनी जिम्मेदारी !

आज है पर्व प्रेम आनंद और खुशियों से भरा...,

चलो मनाएं ये दिवस,खोलते दिल की तिज़ोरी !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान