किशोर दा फेस्टिवल में सम्मानित हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
vivratidarpan.com गोरखपुर- शहर के प्रतिष्ठित होटल क्लार्क इन में किशोर दा फेस्टिवल के समापन के अवसर पर शहर में भिन्न भिन्न सेवा में अनवरत लगे प्रयास एक परिर्वतन का, परिवार के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को जी डी गोयनका स्कूल के प्रबंधक राजू जायसवाल ने दीप्ति एवम अनुराग सुमन के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर राजू जायसवाल ने कहा कि प्रवीण जी समाज सेवा के साथ साथ शहर में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भी पूर्ण रूप से सहभागी बनते हैं एवम आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं। इनकी कार्यशैली अनुकरणीय है। कार्यक्रम के आयोजक अनुराग सुमन ने बताया कि प्रवीण भईया से हमेशा बड़े भाई सा स्नेह एवम मार्गदर्शन मिलता है, कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हर व्यवस्था में इनका सहयोग मिलता रहता है। हम सबको इनसे काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है, एवम कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम आप सभी संवेदनशील जनों के सहयोग से बृद्धजनों, कुष्ठ रोगियों, महिलाओं,बच्चों, दिव्यांग लोगों को कपडे, न्यूट्रीशियन पैक आदि के साथ साथ अन्य जरूरतमंदो को अन्नपूर्णा मुहिम में भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं, जिसमें अब तक 7.35 लाख से ज्यादा लोगों का सहयोग कर चुके हैं। आप सभी से मिलने वाला सम्मान हमारी जिम्मेदारी को ज्यादा बढ़ा देता है। हम आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगें। आयोजन में अमित बथवाल, डॉ0 अजय शुक्ला, संदीप टेकड़ीवाल, मनीष जैन, नितिन मातनहेलिया, दिव्येंदु नाथ एडवोकेट, डॉ0 जी एन लाल,डॉ0 राजेश पाण्डेय, डॉ0 राजेश चन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र नाथ यादव, निशा जी, डॉ0 सुनीत मिश्रा,डॉ0 प्रतिमा, दीपा वर्मा, प्रफुल्ल,कीर्ति,रूपेश,अंजू, नवीन, ऋतु,विवेक, पमपम शुक्ला, रीना जायसवाल, आनंद सिंह, रंजीता, आभाष, अर्णव, राशि आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।