नरेंद्र मोदी विचार मंच की महिला शाखा ने किया होलिकात्सव का आयोजन

 

vivratidarpan.com - नरेन्द्र मोदी विचार मंच उत्तराखण्ड महिला शाखा और नव-विहान के संयुक्त तत्वाधान में होली का रंगारंग उत्सव आयोजित किया गया | यह कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा एवं “नव-विहान” की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तवा, प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा तथा वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सिरोही नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ पारंपरिक रूप से कार्यक्रम आरंभ की घोषणा की गयी | प्रभा सलूजा ने गणेश स्तुति को नृत्य रूप में कार्यक्रम का आरंभ किया तथा ममता मित्तल नृत्य समूह के द्वारा होली विशेष नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई| छोटे बच्चों में नव्या और ईशानी ने मोहक प्रस्तुति से सबको आनंद विभोर कर दिया| स्कॉर्फ अपार्टमेंट्स की टीम से श्वेता, भावना, पिंकी, पूजा, ईशा आदि ने होलिया में उड़े रे गुलाल पर रंग जमा दिया और बालम पिचकारी पर पूरे हाल को झूमने पर मजबूर कर दिया| नरेंद्र मोदी विचार मंच की किरण, ममता आदि ने होली के गीत तथा नृत्य से वातावरण में होली की मस्ती भर दी साथ ही जय-जय शिव शंकर पर सभी ने खूब धूम मचाया | कार्यक्रम में देहरादून की १०० से अधिक महिलाएँ उपस्थित रहीं|

इस अवसर पर तरह-तरह के मनोरंजक खेल भी हुए जिसमें मुख्य आकर्षण रहा होला देवी प्रतियोगिता में श्वेता का चयन कर पुरस्कृत किया गया अन्य एक मिनट में साड़ी पहनाओ खेल में सिद्धिदा तथा सोनिया प्रश्नोत्तरी खेल में आयुषी और सोनम विजेता रहे|

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महिला शाखा नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा संगठन संपूर्ण देश में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिलाओं के हित में आरंभ सभी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ समाज की अंतिम महिलाओं तक पहुंचाने को प्रणबढ होकर कार्य करती हैं | आज नरेन्द्र मोदी विचार मंच उत्तराखण्ड की महिला टीम द्वारा यह होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है| इस भव्य कार्यक्रम के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा और उनकी टीम को बधाई|

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री शशि, महामंत्री संगठन अंजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजलि, शोभा और प्रदेश सचिव कल्पना सक्रिय रूप से उपस्थित रहे|