मेरा परिचय - सुनीता मिश्रा
Feb 5, 2024, 22:49 IST
तुम्हे कुछ पता भी हैं?
क्या जानते हो तुम?
कौन हूँ मैं?
क्या हैं मेरे भाव?
क्या मेरा वजूद है?
नही पता ना?
तो,सुनो बताती हूँ तुम्हे,
मैं कौन हूँ
मेरी, क्या वजूद है?
मैं प्यार हूँ खुद की
और
और वजूद भी हूँ खुद की,
अखण्डित सी ,
बस यही है
परिचय मेरा |
✍️सुनीता मिश्रा, जमशेदपुर