राष्ट्रीय कवि संगम प्रयागराज इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न
vivratidarpan.com प्रयागराज - चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक काव्यगोष्ठी मनाई गई । यह कार्यक्रम श्री राज अग्रहरि अध्यक्ष काशी प्रांत के प्रेरणा से, अटल नारायण, महामंत्री काशी प्रांत एवं सुशील हर्ष महामंत्री काशी प्रांत के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभांशु कुमार,कानपुर की गरिमायुक्त उपस्थिति रही। आयोजन डॉ नीलिमा मिश्रा अध्यक्ष,प्रयागराज इकाई, संयोजन निखिलेश मालवीय मंत्री प्रयागराज इकाई द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री इंदु प्रकाश मिश्रा जौनपुरी ने मां सरस्वती का वंदना करके काव्य पाठ का शुभारंभ किया। काव्य पाठ का संचालन पंडित राकेश मालवीय मुस्कान ने किया। अभिषेक केसरवानी ‘रवि’प्रयागराज,मंत्री । श्री देवी प्रसाद पाण्डेय,अरुण कुमार पाण्डेय किशोर, राहुल साहू देवी प्रसाद पांडे की चंदा मामा की कविता ने सभी को आनंदित कर दिया।
अभिषेक केसरवानी ने देशभक्ति गीत गाकर सबको ओत-प्रोत कर दिया । धन्यवाद ज्ञापन श्री राहुल साहू जी ने दिया। (डा० नीलिमा मिश्रा अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम प्रयागराज इकाई)