देवों के देव महादेव - कालिका प्रसाद

 

डमरू वाले बाबा तुम हो भोले भाले,

हाथों में   तुम्हारे      त्रिशूल है बाबा,

गंगा  शीश बिराजे डमरू वाले बाबा,

आशुतोष जय -जय जय शिव शंकर ।

देवों के   तुम   देव हो   महादेव जी,

तभी   विश्वनाथ कहलाते  हो बाबा,

धूनी को रोज रमाते हो  भोलेनाथ जी,

काया पर तुम नित्य भस्म लगाते हो।

पिया   बाबा तुमने बिष का प्याला,

तब नीलकंठ तुम कहलाये हो बाबा,

नन्दी पर करते हो तुम सवारी बाबा

महिमा   तुम्हारी न्यारी है बाबा जी।

हे विश्वनाथ  बिगडे़ काम तुम बनाते हो,

भक्तों    के तुम सब    संकट  हरते  हो,

थोड़ी सी भक्ति में भोले शंकर जी,

शीघ्र प्रसन्न     हो जाते  हो बाबा।

- कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड