काव्य कस्तूरी राज प्रेरणादायक संग्रह - कवि संगम त्रिपाठी

 

vivratidarpan.comजबलपुर - संस्कारधानी जबलपुर की कवयित्री राजकुमारी रैकवार राज की काव्य कृति काव्य कस्तूरी राज प्रेरणादायक संग्रह है .उन्होंने अपनी रचनाधर्मिता से संस्कारधानी में ही नहीं समूचे देश में एक पहचान बना रखी है... समाज के हर वर्ग से जुड़ कर वे सृजन का काम कर रही है जो कि बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है। उन्होंने अपनी यह कृति काव्य कस्तूरी राज अपनी मां को समर्पित की है....जिसकी महक सचमुच कविता कानन में अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है।

कवयित्री राजकुमारी राज भावनाओं में गोता लगाने वाली रचनाकार नहीं है बल्कि उन्होंने जीवन के हर पहलुओं से स्वयं साक्षात्कार किया है जो कि उनकी रचनाओं में पढ़ने को मिलता है........

' छोटे थे तो छीना झपटी लगता था कितना अच्छा,

' पता नहीं था कब खो जाएगा ये मन से बच्चा।

कृति - काव्य कस्तूरी राज

रचनाकार - राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर संपर्क - 93017 28219