गुरुदीन वर्मा सम्मानित हुए सुमित्रानंदन पंत स्मृति सम्मान से

 

Vivratidarpan.comपिण्डवाड़ा (सिरोहीराजस्थान)- सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील के नांदिया गांव के सरकारी स्कूल में नियुक्त शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को सुमित्रानंदन पंत स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।

साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनको यह सम्मान पदम् भूषण सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिवस पर साहित्य क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। उनको ऑनलाइन यह सम्मान वैद्य केशवराम मेमोरियल सोसायटी, उत्तरप्रदेश एवं चित्तपावन भारत पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिवस पर प्रदान किया गया है।उनको यह सम्मान मिलने पर शिक्षकों एवं साहित्यकारों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।

ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा राजस्थान के बारां जिले के एक छोटे गांव में एक गरीब किसान में जन्मे हैं जो अब तक 2900 से ज्यादा रचनायें लिख चुके हैं और 250 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं। वर्मा दानदाता के रूप में भी विभिन्न संस्थाओं का सहयोग करते रहते हैं।