गजल - रीता गुलाटी
Apr 6, 2024, 23:04 IST
पनाहो मे तेरे झुकायेगी दुनिया,
यकीनन हमे आजमायेगी दुनिया।
करे प्यार तुमको तुम्हें सोचते हैं,
ये मीठी नजर अब भुलायेगी दुनिया।
हमेशा किया प्यार हमने तुम्ही से,
मुहब्बत तुम्हे पास लाएगी दुनिया।
हुऐ आज पागल तुम्हे देखते हैं,
तुम्हारी अदा भी बतायेगी दुनिया।
भली या बुरी हूँ सभी जानते*ऋतु,
कभी भूल हमको न पायेगी दुनिया।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़