ग़ज़ल हिंदी - जसवीर सिंह हलधर
Jun 24, 2023, 22:16 IST
कभी संतूर जैसी धुन निकलती क्या नगाड़ों में ।
नहीं बादाम सी ताकत कभी मिलती सिंघाड़ों में ।
बिना हथियार वीरों ने दिखाये शौर्य के करतब ,
चवा डाले चवालिस चीन के सैनिक जबाड़ों में ।
नदी आवाज खो बैठी सुरीली जल तरंगों की ,
भयानक नाद था उस वक्त शेरों की दहाडों में ।
छुपे थे युद्ध के एलान चीनी चालबाजी में ,
हिमाकत कर गया दुश्मन छुपा बैठा पहाड़ों में ।
खिलाड़ी बंद कमरों में कभी पैदा नहीं होते ,
कबड्डी और कुश्ती फूलते फलते अखाड़ों में ।
खदानों की खुदाई में सदा हीरे निकलते हैं ,
कभी मिलते नहीं हीरे पड़े मलवे कबाड़ों में ।
खुली खिड़की से अक्सर राज सड़कों पर टहलते हैं ,
मगर आरोप के बादल सदा दिखते किवाड़ों में ।
पड़ी चट्टान पर "हलधर" पनपते पेड़ पौधे जो ,
बताओ कौन बोता बीज पर्वत की दराड़ों में ।
- जसवीर सिंह हलधर, देहरादून