गजल - फौजिया नसीम

 

दिल ये कहता है मुझे याद वह करता होगा।

मिलने की रब से फरियाद वह करता होगा॥

आंख नम दिल गमगीन सा होता होगा।

जिस घड़ी कूचे से मेरे वह गुजरता होगा॥

किसी कांधे से आंचल जब सरकता होगा।

किस कद्र ए मेरे दिल वह तड़पता होगा॥

है यकीं दिल को मेरे इतना यारो।

बेवजह रातों में करवट वह बदलता होगा॥

- फौजिया नसीम - (विभूति फीचर्स)