ग़ज़ल (हिंदी) - जसवीर सिंह हलधर

 

जिंदगी  जंजाल  है या मौत तक विस्तार है ।

सोचता हूँ आजकल मैं क्या यही संसार है ।

घात ने विश्वास का जब भी किया संहार  है ।

बात मन की बोलना सबसे बड़ा हथियार है ।

झूठ का ,छल का पुलिंदा हो गया है आदमी ,

जानवर से भी बुरा उसका हुआ व्यवहार है ।

क्या किसी को याद पूरा गीत वंदेमातरम ,

फिर उसी पर रोज क्यों होती रही तकरार है ।

जूतियां सिर पर उठाना राजनैतिक हो गया ,

एक दल का संघ मालिक एक का परिवार है ।

विश्व गुरु बनने से पहले झांक लो बगलें ज़रा,

चीन की दीवार में अब भी फसी दस्तार है ।

उस जमाने की सुनो या इस जमाने की कहो ,

देश मेरा गांव के ही खून से गुलजार है ।

मज़हबी कुछ मामलों को बैठकर सुलझाइए,

ज्ञानवापी बन रही फिर बीच में दीवार है ।

अर्थ के बिन हेकड़ी सारी धरी रह जायगी ,

वक्त है अब भी बचा लो गर्त में बाजार है ।

उस किनारे किस तरह कश्ती लिए यूँ जा रहे ,

नाव है जर्जर पुरानी घुन लगी पतवार है ।

शब्द मेरी साधना है छंद मेरा योग है,

क़ाफिया "हलधर" ग़ज़ल का वक्त के अनुसार है ।

- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून