गये अरमान सारे - अनुराधा पाण्डेय

 

पास मेरे भूल कर भी मत फटकना।

मैं सहोदर हूँ अभागिन चिर व्यथा का।

आज तक का तो यही अनुभव बताता ,

सौख्य किसको दे सका सानिध्य‌ मेरा ।

एक भी तो अङ्क जीवन का न शुभ है,

आदि दुख,दुख अन्त, शापित मध्य मेरा ।

मूढ़ता है सोचना अपवाद इसका -

है असम्भव अन्त हो अब इस प्रथा का।

मैं सहोदर हूँ अभागिन--

हां ! कभी थे स्वप्न मेरे भी यही तो ।

तुम,तुम्हारा राग रञ्जन,चाँद तारे।

किन्तु क्रम से डूबते ही तो रहे हैं,

हाय ! मेरे भाग्य के सारे सितारे ।

दंश मिलता एक, तो क्षण शोक करता---

कार्य पर रोना बिलखना अब वृथा का।

मैं सहोदर हूँ अभागिन--

ज्ञात मुझको यह नहीं ,क्यों आज भी तुम

खोजते हो प्यास का हल रुक्ष मरु में ।

जानतें है बुद्धिवादी इस जगत के

पुष्प खिल सकते नहीं हैं ठूंठ तरु में ।

मत बनो तुम पात्र ऐसे नाट्य पट का --

कारुणिक ही अंत होना जिस कथा का ।

पास मेरे भूल कर भी मत फटकना,

मैं सहोदर हूँ अभागिन चिर व्यथा का ।

- अनुराधा पाण्डेय , द्वारिका, दिल्ली