एस एच एम वी फाउंडेशन द्वारा रचनाकारों को सम्मानित किया गया

 

Vivratidarpan.com हैदराबाद - एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद अपनी भाषा अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए सतत काम कर रही है। फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति पर रचनाकारों को रचनात्मक सहयोग हेतु प्रेरित किया जिसके तहत रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से अमूल्य सहयोग प्रदान किया
      फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी ने दिनांक 20.08.2024 को कैलाश चन्द्र साहू बूंदी राजस्थान, राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर मध्यप्रदेश, श्रीनिवास यन आंध्रप्रदेश, लोकेश कौशिक झज्जर हरियाणा, आशीष अम्बर दरभंगा बिहार, अर्चना आनंद गाजीपुर उत्तर प्रदेश, बिश्वम्भर दयाल अवस्थी खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अनुजा दुबे 'पूजा'वरुण महाराष्ट्र, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा 'अनंत'गाजियाबाद, डॉ उमा सिंह किसलय, डॉ महेश चौरसिया मुंगेर बिहार, प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार त्रिपाठी जौनपुर उत्तर प्रदेश व डॉ बन्सीलाल गाडीलोहार नाशिक को सम्मान पत्र प्रदान किया।
    फाउंडेशन के संस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना ने बताया कि एस एच एम वी फाउंडेशन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में मदद कर रही है और उन्हें अपनी भाषा व अपनी संस्कृति के विषय में जानकारी प्रदान कर रही है।
    कवि संगम त्रिपाठी फाउंडेशन के सलाहकार ने सभी सम्माननीय रचनाकारों को बधाई दी और फाउन्डेशन के कार्यों की प्रशंसा की है।