आओ गीता पढ़ें - सुनील गुप्ता
Apr 5, 2024, 23:14 IST
आओ पढ़ें सीखें समझें गीता
जीवन में उतारें श्रीमद्भगवद्गीता !
लिख पढ़कर समझ के नित्य गीता.....,
फिर औरों को सिखाएं पढ़ाएं गीता !!1!!
गीता है एक सुंदर महाकाव्य
जिसे भगवान ने अर्जुन को सुनाया !
हैं छिपे इसमें जीवन प्रश्नों के हल....,
जिसे सुन पार्थ की हुयी दूर समस्या !!2!!
गीता करती चले है कर्म व्याख्या
कर्म अकर्म विकर्म का भेद समझाए !
और हमने जीवन में क्या खोया पाया......,
इस मर्म को चले है हमें बतलाए !!3!!
आओ गीता सेवी प्रेमी बनें
और हर घर हर कर गीता पहुंचाएं !
जोड़ सभी को गीता महायज्ञ से......,
चलें इस जीवन को हम सफल बनाएं !!4!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान