शांत चित्त - सुनील गुप्ता
Mar 20, 2024, 23:32 IST
नित्य शांत चित्त संग
करें दिवस की शुरुआत !
और भरते मन में उमंग ......,
कहें सभी को सुप्रभात !!1!!
रोज अल सुबह उठें
लिए मन में तरंग उमंग !
और स्वयं से चलें कहते .......,
बनाएंगे जीवन को प्रसन्न !!2!!
करें माता धरती को
उठते ही प्रणाम सर्वप्रथम !
फिर मात पिता अग्रजों से ......,
लें आशीर्वाद करते नमन !!3!!
भरके जोश उत्साह उल्लास
उड़ते चलें मन गगन पे सुदूर !
और जीवन में रखते विश्वास.....,
करें सभी बधाओं को पार !!4!!
आओ चलें जीवन बनाएं
और रहें खुश प्रसन्न हरहाल !
करते प्रभु बंदगी प्रार्थनाएं.....,
चलें बनाए जीवन खुशहाल !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान