बन दीवाना देखेंगे - अनिरुद्ध कुमार
Apr 11, 2024, 22:35 IST
अब जो भी होगा देखेंगे,
दमखम है कितना देखेंगे।
चाहे कैसा हो बाहुबली,
पुरजोर आजमा देखेंगे।
क्या होगा हासिल डरने से,
बलशाली कितना देखेंगे।
हम तौर तरीका क्या जानें,
इस बार निशाना देखेंगे।
माहिर कोई कितना भी हो,
अपना अंजाना देखेंगे
क्यों घात लगा उतपात करें
कैसा मरदाना देखेंगे।
जीना मरना दिनरात लगा,
'अनि' बन दीवाना देखेंगे।
- अनिरुद्ध कुमार सिंह