आम्रपाली की फिल्म "मातृ देवो भवः" का मुहूर्त हुआ, शूटिंग 25 सितम्बर से
Vivratidarpan.com मुंबई- (विभूति फीचर्स)। भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे सफल और वर्तमान सुपरहिट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फ़िल्म "मातृ देवो भवः" का मुहूर्त मुम्बई में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने सितम्बर की 25 तारीख से उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर में की जाएगी । फ़िल्म में आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी । फ़िल्म के मुहूर्त के मौक़े पर निर्देशक मछिंद्र चाटे ने बताया कि "मातृ देवो भवः" एक बेहद ही खूबसूरत फ़िल्म होगी और यह एक पारिवार के अंदर विभिन्न विचारधारा के लोगों के आपसी सामंजस्य को लेकर खींचतान पर आधारित फिल्म होगी , जिसमें रिश्तों को निभाने और उसमें कड़वाहट क की कहानी को भी दिखाया जाएगा । इस फ़िल्म में माँ की ममता को दिखाया जाएगा कि किस तरह से इस घनघोर आर्थिक युग में भी माँ अपने सपनों को तिलांजलि देकर अपनी संतान के सुख के लिए हर कष्ट उठाने को तैयार रहती है । फ़िल्म में इमोशन और रोमांच के साथ मनोरंजन भी भरपूर मात्रा में दर्शकों को देखने को मिलेगा । आजकल की टिपिकल फिल्मों से अलग इस फ़िल्म की अपनी पहचान होगी , और मातृशक्ति पर आधारित इस फ़िल्म को दर्शक एक नए प्रयोग के तौर पर देखेंगे । फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ने मातृ देवो भवः को एक अलग कलेवर देने के लिए बिल्कुल अलहदा कहानी को चुना है । फ़िल्म के लेखक सभा वर्मा ने कहानी की ऐसी बनावट है कि जिसके अंदर से प्यार , संस्कार, जिम्मेवारी और इमोशन स्वतः निकलकर आएगें और यह दर्शकों के लिए एक सरप्राइजिंग एलिमेंट के तौर पर देखा जाएगा।कुल मिलाकर एक मां की ममता के मातृत्व की अतुल्य कहानी है "मातृ देवो भव:"!
देवयानी मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म "मातृ देवो भवः" के निर्माता निर्देशक हैं मछिंद्र चाटे। फ़िल्म के गीत व कथा लिखी है सभा वर्मा ने। वहीं संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने । फ़िल्म के छायाकार फिरोज खान और फाइट मास्टर हीरा यादव और नृत्य निर्देशक आकाश सेठी हैं। प्रोडक्शन हेड हैं सागर शेलखे। फ़िल्म मातृ देवो भवः के कलाकार हैं आम्रपाली दुबे, डॉ महेश कुमार , मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय , लोटा तिवारी, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, स्वीटी सिंह राजपूत , रम्भा साहनी और बबलू खान। फ़िल्म की शूटिंग 25 सितम्बर से उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर में की जाएगी।