पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पुराने चेहरों पर खेला दांव, पांच कैबिनेट मंत्रियों को उतारा मैदान में - सुभाष आनंद
vivratidarpan.com - लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नए चेहरों पर दांव खेलने से घबरा गई लग रही है।संभवतः इसीलिए पार्टी नए चेहरों पर विश्वास न कर पुराने चेहरों खासकर विधायकों व कैबिनेट मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है।पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य की 8 लोकसभा सीटों से खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के संचालक केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने 5 कैबिनेट मंत्रियों पर फिर से दांव खेला है।मुख्यमंत्री ने अपने खुद के हलके से कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है,जबकि जालंधर लोकसभा से उपचुनाव में विजयी रहने वाले सुशील कुमार रिंकू को फिर से हाईकमान ने मौका दिया है।आप हाईकमान ने खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को बठिंडा से चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है जबकि कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर खडूर साहिब से और पंजाबी फिल्मों के अदाकार व मुख्यमंत्री के साथी कर्मजीत अनमोल को फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जी.पी और पटियाला से सेहत मंत्री डाक्टर बलबीर सिंह के नाम की घोषणा की गई है।पार्टी ने अमृतसर से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर दांव खेला है, अभी आम आदमी पार्टी को पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी करनी है और उस लिस्ट में फिरोजपुर ,गुरदासपुर ,लुधियाना से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी बाकी है,इन सीटों पर किस की किस्मत जागेगी अभी यह कहना मुश्किल है।राजनीतिक जानकारों की मानें तो उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को चुनावी मैदान में उतारने की इच्छुक लग रही है,हाईकमान का नये नेताओं पर विश्वास न होना इस बात को साबित कर रहा है।वैसे विधानसभा में 92 सीटें जीतने वाली पार्टी अब लोकसभा चुनाव में अपने कितने सदस्य भेज पाएगी यह वोटर ही उजागर करेंगे। (विनायक फीचर्स)