विशाल लोधी को मिला साहित्य शौर्य सम्मान

 

vivratidarpan.com जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के क्षेत्रीय संयोजक विशाल लोधी पथरिया दमोह होनहार कलमकार है, उन्हें नई दिल्ली में प्रसिद्ध कवि शंभू शिखर जी ने साहित्य शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। विश्व हिंदी संगठन नई दिल्ली द्वारा "विष्णु प्रभाकर - रचनात्मकता का समावेशी संसार में सहभागिता। अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब बैंगलोर द्वारा साहित्य सम्राट सम्मान, कर्नाटक लिंगायत एजूकेशन सोसायटी हिंदी विभाग द्वारा "संत कबीर और वैश्विक परिप्रेक्ष्य" सृजन आस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, हिंदी साहित्य और प्रेमचंद वर्तमान परिदृश्य व विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित वेबीनार में शामिल होकर हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान कर रहे है।

कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि विशाल लोधी होनहार कलमकार है अभी वे अपने छात्र जीवनकाल में ही हिंदी के प्रति समर्पित है जो कि गौरव की बात है।

विशाल लोधी को सर्व श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी, सुव्रत दे, गोपाल जाटव विद्रोही, मणिबेन द्विवेदी, अंजनी लाल सोनी, सुलभा राजपूत, कामिनी व्यास रावल, संध्या शर्मा, इंद्रजीत तिवारी निर्भिक, मीरा सिंह "मीरा", रमेश कुमार श्रीवास्तव, पप्पू सोनी, मंजुला साहू निर्भिक, शशि कान्त'शशि', गुरुदीन वर्मा आजाद, अशोक गोयल, माला श्रीवास्तव,पूजा अग्रवाल, झरना मुखर्जी आदि ने बधाई दी।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में विद्वानों की कमी नहीं है व दिन प्रतिदिन देश के विभिन्न प्रांतों से साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद शामिल हो रहे हैं जिससे हिंदी प्रचार प्रसार में निरंतर अभिवृद्धि हो रही है।