माह सितंबर, 2024 से शुरू होगी श्री केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा
श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस गुप्तकाशी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए।
आयोजित बैठक में सदस्य जिला पंचायत गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने अवगत कराया कि गुप्तकाशी विश्वनाथ मार्ग में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंधन नहीं है जिसमें उन्होंने नाली का निर्माण करने की मांग की। साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किंग हेतु उचित स्थान चिन्हित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत मांस की बिक्री न की जाए। इसके साथ ही उन्होंने झूलते विद्युत लाइन के तारों को दुरस्त करने की मांग की गई। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत अवैध तरीके से गैस की सप्लाई की जा रही है जिस पर उन्होंने रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने अस्पताल तक रोड दुरस्त करने की मांग की गई। उन्होंने गुप्तकाशी में आवारा पशुओं के लिए उचित प्रबंधन करते हुए गोसदन की मांग की गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुप्तकाशी चुन्नी लाल शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल मदन सिंह रावत तथा सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने आयुक्त का गुप्तकाशी में पधारने पर स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए उनके द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ ऊखीमठ एवं अगस्त्यमुनि तथा आज गुप्तकाशी में बैठक की जा रही है तथा इसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी क्षेत्र की समस्याएं एवं यात्रा व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव दिए गए हैं उनका सभी का डोकोमेंटेशन किया गया है तथा सभी की गहन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर संबंधित समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारण 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए तथा जो शासन स्तर की समस्याओं को उनके माध्यम से शासन को उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आगामी केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, होटल व्यवसायी, तीर्थ पुरोहितों के साथ आवश्यक बैठक की जाए तथा यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी को सामुहिक रूप से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सकती हैं जिससे कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके ताकि तीर्थ यात्री अपने साथ सुखद अनुभव लेकर जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि गुप्तकाशी में जो पार्किंग की समस्या से अवगत कराया गया है कि उसके लिए भूमि का चयन रेशम विभाग के नर्सरी में किया गया है जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को उक्त भूमि का भू-गर्भीय सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए। यदि भू-गर्भीय सर्वेक्षण में भूमि उचित पाई जाती है इस संबंध में उन्होंने तत्परता से उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आईजी पुलिस गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, ब्लाक प्रमुख श्वेता पांडेय, ज्येष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल सहित होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल एवं तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
आयुक्त गढ़वाल मंडल ने जीएमवीएन तिलवाड़ा में अधिकारियों के साथ की बैठक
आयुक्त गढ़वाल मंडल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगम ढंग से संचालित करने तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के उद्देश्य से उनके द्वारा विकास खंड ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि एवं जीएमवीएन गुप्तकाशी में जनप्रतिनिधियों एवं होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं अपने सुझावों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से जो समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं का सभी अधिकारी तत्परता से 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों द्वारा एनएच में जो भी क्षतिग्रस्त पुस्ते एवं नाली मरम्मत का कार्य भी तत्परता से किया जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल संस्थान एवं जल निगम को क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया गया है उन क्षेत्रों में पानी की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उप चिकित्सालय के लिए जो भी भूमि चिन्हित की जानी हैं उसके लिए उपजिलाधिकारी एवं लोनिवि के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए तथा पूर्ति अधिकारी को गुप्तकाशी में अवैध गैस सप्लाई करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव एवं समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। एक माह के अंतर्गत उनके द्वारा दर्ज समस्याओं की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयुक्त गढ़वाल मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित विभागों से तत्परता से कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी ने आयुक्त गढ़वाल मंडल को केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
बैठक में आईजी पुलिस गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता एनएच निर्भय सिंह, लोनिवि इंद्रजीत बोस, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।