केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या एक माह में लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी: जिलाधिकारी 

 | 
uk

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले वर्ष की रिकाॅर्ड यात्रा में एक माह में ही 5 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। उन्होंने कहा कि अभी एक माह का भी समय नहीं हुआ है तथा आज केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या साढ़े चार लाख के पार हो जाएगी तथा केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या एक माह में लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी।
       उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पिछली बार की यात्रा के अनुभव के दृष्टिगत इस वर्ष की यात्रा में सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी व्यवस्थाएं और दुरस्त की गई हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है तथा पशुपालन विभाग द्वारा भी घोड़े-खच्चरों की देखरेख एवं उनका उपचार ठीक तरह से किया जा रहा है तथा यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व्यवस्था निरंतर कराई जा रही है इसके लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता रैली के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैक रूट में किसी भी कमी को तुरंत ठीक किया जा रहा है जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।