नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन और स्पोर्ट्स फॉर ऑल ने एथलीट्स को सशक्त बनाने के लिए की साझेदारी

 | 
uk

देहरादून , 8  फरवरी, 2024: नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन (एनओए) और स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) ने राज्य में खेल प्रतिभा को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की है। यह घोषणा माननीय दिग्गजों, श्री नीफियु रियो, नागालैण्ड के माननीय मुख्यमंत्री; श्री वाय पट्टोन, माननीय उपमुख्यमंत्री, नागालैण्ड; श्री आबु मेहता, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं चेयरमैन आईडीएएन तथा श्री नीविकुओली खतसु, सहायक महासचिव, एनओए की मौजूदगी में की गई, इस अवसर पर एसएफए टीम से ऋषिकेश जोशी, संस्थापक एवं तिलक कक्कड़, डायरेक्टर्स ऑफिस भी मौजूद रहे। यह साझेदारी खेलों में भागीदारी को बढ़ावा देने, प्रतिभा को सशक्त बनाने तथा एथलीट्स को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जहां वे बड़े पैमाने पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।

नागालैण्ड को इसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, राज्य ने खेलों के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किए हैं। हाल ही में 14 खेलों में नागालैण्ड ओलम्पिक एण्ड पैरालिम्पिक गेम्स 2024 की घोषणा एथलीट्स को अवसर प्रदान करने की राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल आदि राज्य के कुछ प्र्रमुख खेल हैं। नागालैण्ड ने कुछ महान खिलाड़ी देश को दिए हैं।
जैसे डॉ अी एओ (भारतीय ओलम्पिक फुटबॉल टीम के पहले कप्तान) और चेकरोवालु स्वुरो (ओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता)। श्री नीफियु रियो, माननीय मुख्यमंत्री, नागालैण्ड ने कहा, ‘‘नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन और स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) एक साथ मिलकर ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहते हैं जो खेलों को बढ़ावा दे तथा खेलों के प्रति जुनून पैदा करे। हमारा उद्देश्य खेलों के माध्यम से राज्य में स्थायी बदलाव लाना है। नेशनल गेम्स के
आयोजन के लिए नागालैण्ड स्कूलों एवं कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दे रहा है, तथा महिला एथलीट्स एवं कोचेज़ के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण कर रहा है।’’

इस साझेदारी के अवसर पर श्री आबु मेहता, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं आईडीएएन के चेयरमैन ने कहा, ‘‘यह साझेदारी नागालैण्ड में खेलों को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो एथलीट्स को अपनी क्षमता जांचने एवं एक्सपोज़र पाने का मौका देगी। हमें उम्मीद है कि एथलीट्स विकास की यात्रा पर बढ़ते हुए भावी चैम्पियनों के रूप में विकसित होंगे।’’

एसएफए, भारत का सबसे बड़ा टेक-इनेबल्ड मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन प्लेटफॉर्म है, जो 2015 में अपनी शुरूआत के बाद से देश में खेलों के विकास की दिशा में कार्यरत है। इस साझेदारी के माध्यम से कंपनी अपनी मुख्य प्रतियोगिता- एसएफए चैम्पियनशिप्स को बढ़ावा देगी- यह मंच राज्य और देश में खेलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एनओए एवं नागालैण्ड सरकार की प्रतिबद्धता एसएफए चैम्पियनशिप्स के दौरान खेल प्रतिभा की खोज में कारगर साबित होगी।

इस साझेदारी पर बात करते हुए ऋषिकेश जोशी, संस्थापक, स्पोर्ट्स फॉर ऑल ने कहा, ‘‘नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के साथ साझेदारी देश के युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और प्रतिस्पर्धा के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी। नागालैण्ड ने उभरते एथलीट्स एवं खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से तेज़ी से विकास किया है और यह साझेदारी राज्य एवं हमारे देश में खेल प्रणाली को सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान करेगी। 3 महीनों में 9 शहरों पर प्रभाव उत्पन्न करने के बाद एसएफए चैम्पियशिप्स अब उत्तर-पूर्व में प्रवेश कर रही है, जहां खेल प्रतिभा तेज़ी से विकसित हो रही है।’’

अगले पांच सालों में भारत के 50 शहरों में 150 चैम्पियनशिप्स के आयोजन की योजनाओं के तहत, यह साझेदारी खेलों को देश भर के स्कूल एथलीट्स के लिए सुलभ बनाने और आज की प्रतिभा को आने वाले कल के चैम्पियन के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एसएफए चैम्पियनशिप्स उभरते एथलीट्स को सशक्त बनाकर उन्हें ओलम्पिक्स में देश के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार कर रही है।