जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला आपदा कंट्रोल रूम स्टोर में जाकर निरीक्षण किया
Mar 31, 2023, 21:53 IST
| 
पिथौरागढ़ 31 मार्च 2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा मद के अंतर्गत क्रय की गई सामग्री टेण्ट व आवश्यक उपकरणों का जिला आपदा कंट्रोल रूम स्टोर में जाकर निरीक्षण किया! उन्होंने टेण्ट को मैदान में स्थापित कर उनकी गुणवत्ता जांची! साथ ही अन्य उपकरणों को भी देखा! जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र मेहर को निर्देश दिये कि आपदा उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से किया जाय!