जिलाधिकारी रीना जोशी ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए

 | 
uk

पिथौरागढ़ 25 मार्च 2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद में विभिन्न विभागों की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों, राजस्व, वन, स्वास्थ्य, पेयजल निगम, सिंचाई आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमि का ब्यौरा एकत्रित करने के साथ ही भूमि की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जहां पर लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है वहां अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सभी संबंधित विभाग प्रत्येक माह   विभागीय भूमि/ संपत्ति का स्थलीय निरीक्षण करते रहे तथा जहां पर अवैध कब्जा हो रहा हो उसे हटाने के पूरे प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को  निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र अंतर्गत रेडी- ठेला वालों को निर्देशित कर दिया जाय कि वे अपने रजिस्ट्रेशन दस्तावेज को रेड़ी-ठेलों पर अवश्य चस्पा करें। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए अतिक्रमणकर्ता को नोटिस देना सुनिश्चित करें ताकि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटा सकें। अन्यथा संबंधित विभाग ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
     बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी फ़िंचाराम चौहान, सीएमओ एचएस हंयाकी, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला  प्रसाद, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि एमसी तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे आदि उपस्थित थे।