जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया

 | 
uk

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को सांय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, उत्तराखण्ड वन विकास निगम कार्यालय, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कार्यालय, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई कार्यालय सिंचाई खण्ड-प्रथम, उद्यान, एसएलओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान पौने पांच बजे अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि कार्यालय में 07 कार्मिक नदारद पाये गये। वहीं उत्तराखण्ड वन विकास निगम कार्यालय में प्रभागीय लौगिंग प्रबन्धक राजेन्द्र मोहन नौटियाल बिना अनुमति के जिला मुख्यालय से बाहर गये हैं, बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को सांय 4ः45 बजे विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने के साथ ही औषधि भण्डार सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यालय में रखी अनावश्यक सामाग्री को हटाने, सभी कार्मिकों के आई कार्ड बनाने, फिल्ड कार्मिकों का मूवमेंट रजिस्टर बनाने तथा डेंगू को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश दिये गये।
अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर पाया गया कि कार्यालय से 07 कार्मिक नदारद हैं, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी सुधा बहुगुणा, अनुसेवक उदयराम नैथानी व चन्द्रमणि, व्यैक्तिक सहायक सुमन जोहरी, मुख्य प्रभागीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार लंच के बाद से गायब तथा कनिष्ठ सहायक शुभम तोमर व प्रमोद कुमार बिना अवकाश लिये छुट्टी पर बताये गये। अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड-प्रथम कार्यालय में जेई/एई का मूवमंेट रजिस्टर बनाने, एसएलओ कार्यालय के रिकार्ड रूम में सीसी टीवी कैमरे लगाने तथा कार्यालयों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीएमओ मनु जैन, सीएमएस डॉ. अमित राय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, एसीएमओ दीपा रूबाली, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड-प्रथम पवन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।