केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से धाम में शीत लहर दौड़ी
बीते दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर रविवार को बर्फबारी हुई, जिससे धाम में शीत लहर दौड़ गई। देश विदेश से आए भक्तों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं ऊंचाई वाले स्थानों पर भी ठंड शुरू हो गई है। धाम में तापमान भी काफी लुढ़क गया है।
रविवार को सुबह केदारनाथ धाम के आस-पास की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ। इस सीजन में निचली पहाड़ियों पर पहली बार बर्फबारी हुई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। हालांकि यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
केदारनाथ धाम में गत दिवस से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो रविवार को भी जारी रहा, जिससे हेली सेवाएं भी प्रभावित हुई। रुक-रुक कर सेवाएं जारी रही। ठंड बढ़ने पर देश विदेश से दर्शनों को आए यात्रियों ने अलाव का सहारा लिया।
वहीं जिले के ऊंचाई वाले ग्राम सभाओं में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश होने से ग्रामीणों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं और और अलाव का सहारा ले रहे हैं। सितंबर माह में ही तापमान में भारी गिरावट से लगातार बारिश होना कारण बताया जा रहा है।