मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र की प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया

 | 
uk

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु पुरस्कार समिति की आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। 
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन एवं पुरस्कार समिति के सदस्यों ने बैठक के पश्चात कैम्प कार्यालय में लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में पुरस्कार वर्ष 2022-23 हेतु आये हुये उत्पादों की प्रदर्शित की गयी प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया, जिसमें लघु उद्योग क्षेत्र के लिये पांच प्रतिभागियों ने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया था, जिसमें से मै0 रूटर प्रैसिजियन इंस्ट्रूमेंट्स प्रा0 लि0, सी-16 रामनगर इण्डस्ट्रियल ई स्टेट रूड़की के उत्पाद सर्वेइंग इंस्ट्रूमेंट्स को प्रथम पुरस्कार तथा मै0 अमृत तुल्य आरेगेनिक, कपिल मार्केट कनखल हरिद्वार को द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना गया। 
समिति के सदस्यों ने इसके पश्चात हथकरघा क्षेत्रों से आये हुये लगभग छह उत्पादों का अवलोकन किया, जिसमें से श्री मांगेराम इमलीखेड़ा धरमपुर रूड़की के उत्पाद-लोई तथा शाल को प्रथम तथा श्री राहुल पाल ईमलीखेड़ा रूड़की के उत्पाद-लोई, शाल को गुणवत्ता के आधार पर द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना। 
मुख्य विकास अधिकारी आदि ने तत्पश्चात पण्डाल में प्रदर्शित हस्तशिल्प क्षेत्र के प्रदर्शित किये गये आठ उत्पादों को देखा, जिसमें से श्री अनुज कुमार पाल मोहनपुर मोहम्मदपुर मिलाप नगर रूड़की के दीवार शो पीस को प्रथम पुरस्कार तथा श्री यशपाल इकबालपुर कंुज बहादुरपुर इकबालपुर रूड़की को मिटटी के उत्पाद-ढोलक, गिलास, बोतल तथा लोटा के लिये द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना गया। 
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी ने लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी चुने गये उद्यमियों को बधाई देते हुये भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिये शुभकामनायें दी। 
इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, आईआईडीसी सिडकुल हरिद्वार से श्री हिमेश कपूर सहित लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े उद्यमी उपस्थित थे।