जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार सफाई कर्मियों को अतिरिक्त हस्तचालित ट्रॉली दी 

 | 
uk

चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों को मिली सहूलियत। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार स्वजल विभाग द्वारा सफाई कर्मियों को अतिरिक्त  हस्तचालित ट्रॉली देकर राहत दी है। सफाई कर्मी अब आसानी के साथ हस्तचालित ट्रॉली के माध्यम से कूड़ा काम्पेक्टर मशीन तक पहुंचा पाएंगे। 

     जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही यात्रा से जुड़े ग्रामीण बाजार में भी नियमित स्वच्छता बनाएं रखने के निर्देश पंचायत राज विभाग,स्वजल औऱ जिला पंचायत को दिए है। साथ ही जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए सफाई कर्मियों का मानदेय का भुगतान भी समय से करने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग से लगे ग्रामीण बाजार में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही नियमित रूप से कूड़ा एकत्र कर कूड़ा निस्तारण केंद्र भेजा जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानदारों,प्रतिष्ठानों के साथ वार्ता कर गिला और सूखा कूड़ा(प्लास्टिक कूड़ा) को अलग-अलग कर उचित निस्तारण किया जाय।