मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक हुई

 | 
uk

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर आयुक्त रूड़की के कार्यालय कक्ष  में  जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिला योजना के अन्तर्गत अब तक किस योजना के तहत कितनी धनराशि खर्च हो गयी है तथा कितनी शेष रह गयी है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूल्ड हाउस के अन्तर्गत शत-प्रतिशत व्यय हो गया है तथा अन्य मदों में सम्पूर्ण धनराशि मार्च,2023 तक योजना के अनुसार खर्च हो जायेगी। इसी तरह उन्होंने वैकल्पिक ऊर्जा विभाग से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि 70 प्रतिशत धनराशि खर्च हो गयी है, जिसका मार्च तक पूरे खर्च का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी को जिला योजना समीक्षा बैठक में लघु उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि 70 प्रतिशत का खर्च हो गया है, कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 90 प्रतिशत योजनाओं में खर्च हो चुका है, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 63 प्रतिशत खर्च हो गया है, जो फरवरी आखिर तक 80 प्रतिशत हो जायेगा तथा गन्ना विभाग के अधिकारियों बताया कि 84 प्रतिशत योजना में खर्च हो गया है तथा फरवरी,2023 तक शत-प्रतिशत खर्च हो जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा आवंटित बजट के अनुरूप अभी तक योजनाओं में कम खर्च किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा यथाशीघ्र आवंटित बजट के अनुसार दिये गये विवरण के अनुसार योजनाओं में खर्च करना सुनिश्चित करें।  
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, सिंचाई, वैकल्पिक ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, गन्ना सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।