विकास खण्ड मुख्यालय भिलंगना में खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई

 | 
uk

उत्तराखण्ड शासन के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा के द्वारा मंगलवार को जनपद के विकास खण्ड मुख्यालय भिलंगना में खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

विशेष कार्याधिकारी श्री शर्मा ने विभागवार चर्चा करते हुए सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों के पदों व रिक्त पदों के सापेक्ष चिकित्सालयों में स्टाफ की स्थिति का भी विवरण लिया गया। विभाग में आय व्यय के सापेक्ष माह मार्च 2024 तक बजट खर्च के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग पर चर्चा करते हुए भैड़ पालन व गाय के अनुदान को शतप्रतिशत व्यय के निर्देश दिये गये व पशुओं की टैगिंगकरण व बीमा हेतु ग्रामीणों में जनजागरूकता हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अर्न्तगत लक्ष्य के सापेक्ष माह मार्च 2024 तक सम्पूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु आवंटित बजट को खर्च करने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग को आवटिंत बजट के सापेक्ष माह मार्च 2024 तक पूर्ण बजट खर्च करने एंव सभी विभागों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार उघान विभाग, कृषि विभाग मतस्य विभाग, जल संस्थान, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, खाधान्न विभाग, पेयजल निगम, ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग व ग्राम्य विकास विभाग व बाल विकास विभाग यथा सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने व बजट के सापेक्ष माह मार्च 2024 तक समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की जानकारी के साथ साथ योजनाओं का जायजा लेने हेतु भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना अर्जुन सिंह रावत, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान सन्तोष कुमार उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी घनसाली श्री कैंतुरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।