शिवालिक एकेडमी  उत्तराखंड  का  दूसरा  विद्यालय बना  पैरासेलिंग में भाग लेने वाला

 | 
pic

Vivratidarpan.com,Dehradun- पैरासेलिंग में भाग लेने वाला शिवालिक एकेडेमी बना उत्तराखंड का दूसरा विद्यालय। पूर्व इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर squardan लीडर एस पी एस कौशिक जी के नेतृत्व में आज GSR क्रिकेट ग्राउंड, गनेशपुर, में शिवालिक एकेडेमी के 100 से अधिक विद्यार्थियों को पैरासेलिंग कराई गई। पैरासेलिंग करने वाले प्रतिभागियों में 4 साल की सबसे छोटी छात्रा उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पहली प्रतिभागी बनी। पैरासेलिंग छात्रों के लिए बहुत रोमांचकारी अनोखा अनुभव था, जो कि बहुत समय तक छात्रों के लिए चर्चा का विषय रहा।
छात्रों के साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी त्यागी कई शिक्षकों ने भी पैरासेलिंग का भरपूर आनंद उठाया आकाश से पृथ्वी का अनूठा नज़रा देखा। पैरासेलिंग में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी त्यागी, श्री शिवम त्यागी, श्रीमती तानिया त्यागी, शिवांगी, गीता, अंकिता ,रंजन, अनिल, मीनू, ऋतु, इप्सिता, सुरभी आदि मौजूद रहे।