कांवरियों का स्वागत करने की जिम्मेदारी पुलिस और स्थानीय नागरिकों की हैजन्मेजय खंडूरी

 | 
pic

Vivratidarpan.com ऋषिकेश-  14 जुलाई से आयोजित होने वाली वर्ष 2022 कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी और उप जिलाधिकारीने व्यापारियों के साथ ऑटो चालकों की बैठक कर नया ट्रैफिक प्लान लागू किए जाने की जानकारी ‌‌‌‌‌दी। मंगलवार को देहरादून मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक के दौरान जन्मेजय खंडूरी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष की कावड़ यात्रा प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी चुनौती के रूप में स्वीकार की गई है उनका कहना था की यह कावड़ यात्रा मात्र ही नहीं है अपितु इस यात्रा को एक विवाह समारोह के रूप में स्वीकार किया गया है क्योंकि इस समारोह में कावड़िए शिव विवाह के बराती के रूप में नीलकंठ रहे हैं जिनके स्वागत के लिए पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय नागरिक भी सहयोग करेंगे।  कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका हमें ध्यान रखना होगा उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा उन्होंने हरिद्वार से लेकर नीलकंठ तक प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान स्वच्छता, चिकित्सा के साथ उनके वाहनों के रोकने के लिए पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा कि देहरादून विकासनगर के साथ अन्य शहरों से मोबाइल टॉयलेट भी मंगाए गये है। उनका कहना था लेकिन उसके बावजूद भी हमें कांवरियों की सेवा में कोई कमी ना रहे इस बात का ध्यान रखना होगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने अब तक कावड़ यात्रा के दौरान की गई सभी व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी वही ऋषिकेश में लागू किए गए ‌‌नयेट्रैफिक प्लान की जानकारी देते हुवे यातायात निरीक्षक हितेश शाह ने बताया कि लक्ष्मण झूला- मुनि की रेती में ढाई हजार कांवडियों के लिए पार्किंग के साथ ठहरने की व्यवस्था मुनी की रेती में की गई है। जो कि अपने वाहनों से आने वाले वाहनों के लिए चंद्रभागा नदी में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी , जहां सेछो‌‌टे वाहनों को बाईपास से निकालकर आईडीपीएल में बनाई ‌‌‌‌, तीन पार्किंग में रोका जाएगा

।जहां से कावड़िये ऑटो से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। देहरादून की ओर से आने वाले कांवरियों को नटराज से चंद्रभागा होते हुए नीलकंठ के लिए रवाना किया जाएगा। ऑटो चालकों को मुनी की रेती से जानकी पुल के निकट तक भेजा जाएगा ।जहां से कावड़ियें जानकीपुल से होते हुए नीलकंठ रवाना होंगे। , रेल से आने वाले कावड़ियों को गोरा देवी चौक से होते हुए बाईपास पर निकाला जाएगा। स्थानीय नागरिकों को शहर में आने के लिए पुरानी चुंगी से जयराम आश्रम तक ऑटो की व्यवस्था रखी गई है। हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले लोगों को परशुराम चौक से पुराने रेलवे स्टेशन होते हुए नटराज चौक भेजा जाएगा।भारी वाहनों का आवागमन रात को 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक रहेगा। आरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि यात्रा को देखते हुए आईडीपीएल ,चंद्रभागा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।यदि भीड़ बढ़ेगी तो नेपाली फार्म में भी व्यवस्था है। स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए विक्रम टेंपो और ऑटो रिक्शा उपलब्ध रहेंगे ।और उन पर रेट लिस्ट भी लगाई जाएगी।

कावड़ यात्रा को सुचारू बनाए जाने के लिए‌‌नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने नागरिकों को असुविधाओं से बचाए जाने के लिए पास जारी किए जाने का ,तोसंजय व्यास ने कावड़ यात्रा के दौरान शनिवार इतवार सोमवार को स्कूलों की छुट्टी किये जाने का सुझाव दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी धौंडियाल के संचालन में आयोजितबैठक में रायवाला रानीपोखरी ऋषिकेश कोतवाली के सभी पुलिस कर्मचारियों के अलावा नगर के व्यापारी, वाहन चालक, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।