वनाग्नि में लाखों की वन संपदा खाक

 | 
uk

 फायर सीजन में चढ़ते पारे के साथ वनाग्नि की घटनाओं ने वन विभाग की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। अल्मोड़ा व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर मोहान रेंज का जंगलात भीषण आग की चपेट में आ गया है। आसमान छूती लपटों ने कई हेक्टयर जंगलात खाक कर दिया। गादी रेंज से अतिरिक्त कर्मचारी बुला लिए गए हैं। आग से वन्यजीवों का भी खासा नुकसान हुआ है। जंगल में आग से हिंसक जीवों के आबादी क्षेत्र का रुख करने की आशंका भी बढ़ गई है। 

गर्मी की शुरूआत में मेघों के दगा दे जाने व पर्याप्त बारिश न होने से फायर सीजन में मुश्किलें बढऩे लगी हैं। रानीखेत से लगे द्वारसौं व द्वाराहाट क्षेत्र के जंगलात चपेट में आने के बाद अब विकासखंड के रामनगर व अल्मोड़ा वन प्रभाग की सीमा से लगे बौड़ का चीड़ बहूल जंगलात शनिवार को धधक उठा। कुछ ही मिनटों में लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक भड़की कि चीड़ के पेड़ भी धधक गए। घनी झाडिय़ां पलक झपकते ही लपटों से खाक होती चली गईं।  मल्ला बौड़ के वन पंचायत सरपंच गिरधारी सिंह, ललित बिष्टï, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहन सिंह आदि ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए। मगर तेज हवा से बेकाबू लपटों से पार पाना दूभर हो गया। वन पंचायत सरपंच ने मोहान के साथ ही गोदी स्थित क्रू स्टेशन को सूचना दी। वनाधिकारियों के अनुसार टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। अलबत्ता, वनाग्नि से अब तक करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र लपटों से घिर चुका है।