उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने दिया सहयोग

 | 
uk

देहरादून , 02 दिसंबर, 2022: फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने भारत में समावेशीसमानसशक्त और सस्टेनेबल समाज के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) – गिव फाउंडेशन तथा संकल्पतरु फाउंडेशन के साथ भागीदारी की घोषणा की है ताकि उत्तराखंड में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक बनाया जा सके।

इस परियोजना  को आगे बढ़ाते हुएफ्लिपकार्ट फाउंडेशन तथा सहयोगी गैर-सरकारी संगठनों ने मिलकर उत्तराखण्ड  के चमोली जिले में प्रोजेक्ट सीड बॉल बॉम्बिंग के जरिए पूरे इकोसिस्टम में रचनात्मक बदलाव लाने की तैयारी की है। स्कूली बच्चों एवं सामुदायिक सदस्यों के लिए 1.1 मिलियन से अधिक सीड बॉल्स  वितरित किए गए (सीधे और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से) और साथ हीउन्हें इसके महत्व  के बारे में शिक्षित किया गया तथा सीड बॉल्स  को फैलाने में उनकी मदद ली गई। इसके अलावा कठिन क्षेत्रों में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। सरकारी अधिकारियों को लगभग 70 किलोग्राम सीड बॉल्स  दी गईं ताकि उन्हें  सामुदायिक भागीदारी के जरिए वितरित किया जा सके।

चमोली जैसे पहाड़ी इलाकों में वृक्षारोपण काफी चुनौतीपूर्ण काम होता हैऔर सीड बॉल बॉम्बिंग इसका बेहतरीन विकल्प  है जिससे जिले के 63 गांवों में 27,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। आने वाले वर्षों मेंइस प्रोजेक्ट से लाभान्वित होने वाले इलाकों में आंवलापदमकचनारअनार जैसे कई स्थानीय प्रजातियों के वृक्ष लहलहाएंगे। इसका परिणाम यह हुआ है कि इस गतिविधि से चमोली जिले की महिलाओं को सीड बॉल्सी तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें  रोजगार से जोड़ा गया है।

इस परियोजना में शामिल गांव रडुवापरवानपुरकिमोठाकंडईकिंजनीडुंगरथलाबैयरकिंकजोलीचमेटीभिकोनाबामनथलाखन्नी गनियालाहरिशंकरकैलाबसतियानातलिकुजनीनॉलीनैल,  गुदाममसोलीजखमालापारीकैसिरश्रीगाढ़कोठियाल सैनतिल्फोराबलखिलाचटोलीपिलंगबोलीरुद्रप्रयाग पोखरीदेवर खंडोराकुदाव अदि हैं।

 

इस पहल के बारे मेंपूजा त्रिशालडायरेक्टरफ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने कहा, ''फ्लिपकार्ट फाउंउेशन के जरिएहम समाज के कई गंभीर सरोकारों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैंऔर इनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी तथा आपदा राहत शामिल है। गिव फाउंडेशन तथा संकल्पतरु फाउंडेशन जैसे समर्थ और बेहद समर्पित संगठनों के साथ हमारे गठबंधन के चलतेउन हजारों लोगों के जीवन में सुधार हुआ है जो उत्तराखंड में जलवायु क्षरण के चलते प्रभावित हुए हैं। प्रोजेक्ट सीड बॉल बॉम्बिंग एक प्रकार की क्रांतिकारी पहल है और उत्तराखंड के चमोली जैसे पहाड़ी इलाकों में वृक्षारोपण के लिए शानदार विकल्प है जहां भूस्खलनमृदा क्षरण तथा जंगलों की आग घटाने में सहायक है। महिलाओंस्कूली बच्चों सरकारी अधिकारियों तथा ग्रामीणों के जुड़ने से जमीनी स्तर पर ग्रीन एंबेसडर को तैयार करने में मदद मिली है। यह देखना सुखद है कि किस तरह से यह प्रोजेक्ट् राज्य के लिए सहायक साबित हो रही है।''

 

परियोजना के बारे मेंअपूर्वा भंडारीफाउंडर – संकल्पतरु फाउंडेशन ने कहा, ''हम उत्तराखंड में काम करने और राज्य में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए गिव फाउंडेशन तथा फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के आभारी हैं। तेजी से हो रहे विकास के चलते क्षेत्र में हरियाली पर असर पड़ रहा है जिसकी वजह से यहां अक्सर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं।  ऐसे इलाकों में वृक्षारोपण करना असंभव होता हैयही वजह है कि सीड बॉम्बिंग (बीज विस्फोटन) का विकल्प चुना गया है। इस प्रक्रिया में पौधों के बचने की संभावना करीब 30%होती हैलिहाज़ा हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यहां करीब 3 लाख वृक्ष तैयार हो जाएंगे।''

दूसरी बीज विस्फोटन परियोजना के तहतबंजर इलाके की हरियाली लौटाने पर ज़ोर रहेगा और यह वनस्पति को बढ़ावा देगी जो मृदा को बांधकर रखने तथा भूक्षरण को कम करने में मददगार है। इसके परिणामस्वरूपआने वाले समय में भूस्खलन को रोकने में भी मदद मिलती है। ये वृक्ष जंगलों की आग का जोखिम कम करने में मददगार साबित होंगे क्योंकि स्थानीय पौधे रोपे जा रहे हैं। लाभान्वितों की सहायता के लिए आस पड़ोस के गांवों के लोगों को नॉन-टिम्बर फॉरेस्ट प्रोड्यूस (एनटीएफपी) उपलब्ध कराया जाएगा।