जिला योजना समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 | 
pic

Vivratidarpan.com ऋषिकेश जिला योजना समिति में शामिल पार्षद विकास तेवतिया लव कांबोज का समिति की प्रथम बैठक में बोर्ड सदस्यता द्वारा बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर दोनों सदस्यों ने कहा कि समिति के बजट से नगर निगम के विकास की नई राह खुलेगी। सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमें विकास कार्यों के लिए समिति के दोनों सदस्यों के स्वागत के उपरांत आयोजित बैठक में समिति को सरकार की और से आवंटित धनराशि के जरिए विकास कार्यों के लिए
तमाम पार्षदों से प्रस्ताव आंमत्रित किए गये। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम बोर्ड से पार्षद विकास तेवतिया लव कांबोज समिति सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे। सरकार की और से दोनों सदस्यों को निगम अंतर्गत तमाम वार्डो के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित हुई है। इसका उपयोग सभी वार्डो में ढाई -ढाई लाख रुपये की धनराशि से विकास के कार्यों में खर्च किया जायेगा। महापौर के अनुसार बैठक में सभी पार्षदों से प्राथमिकता के आधार पर एक एक प्रस्ताव आमंत्रित किए गये।वार्डो के सौन्दर्यीकरण नाले निर्माण के लिए सिचाई विभाग धन निर्गत करेगा। यदि किसी पार्षद को अपने क्षेत्र में बस स्टापेज का निर्माण कराना है तो पर्यटन विभाग इसमें सहयोग करेगा।