जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकासखण्ड कनालीछीना में चल रहे विकासपरक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

 | 
uk

पिथौरागढ़- 25/01/2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकासखण्ड कनालीछीना के राजस्व ग्राम हड़़खोला में चल रहे विभिन्न विकासपरक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया तथा सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए! 
     जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम हड़खोला में रुपये 122 लाख की लागत से बन रहे जन मिलन केंद्र व गेस्ट हाउस तथा रुपये 199 लाख की लागत से हो रहे हरिचंद बाबा मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनीत कुरील को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सीमेंट की कुर्सियां भी स्थापित की जाए! उन्होंने कहा कि मंदिर के दक्षिण दिशा में बन रहे शैड का विस्तारीकरण किया जाए! उन्होंने  कहा कि मंदिर प्रांगण के अंदर स्थित पुरानी धर्मशाला का उच्चीकरण किया जाय अथवा उचित हो तो तोड़कर पुनर्निर्माण किया जाय! इस दौरान अधिशासी अभियंता विनीत कुरील ने बताया कि जन मिलन केंद्र व गेस्ट हाउस का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य कर लिया गया है जो आगामी माह नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा! वहीं मंदिर सौन्दर्यीकरण का कार्य 55 प्रतिशत तक कर लिया गया है जो आगामी माह जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा! श्री कुरील ने बताया कि ग्राम हड़खोला में सीसी मार्ग व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य भी किया जाना था जो पूर्ण कर लिया गया है!
    जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नेशनल हाईवे से ग्राम हड़खोला तक बन रहे 4 किमी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली! जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि 4 किमी मोटर मार्ग का कटिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा पार्ट- 2 का कार्य चल रहा है! उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य आगामी 6 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा! जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए! वही उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क मार्ग की जद में आयी ग्रामीणों की भूमि के मुआवजे का भुगतान शीघ्र कर दिया जाए!
     इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी! ग्रामीण बलबीर सिंह ने संबंधित क्षेत्र में आवासीय विद्यालय बनाए जाने तथा फ्रूट प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिलाये जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया! जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पूरी की जायेगी! ग्राम हड़खोला की मथुरा देवी ने अपने आवास के लिए पैदल मार्ग निर्माण की मांग तथा पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग जिलाधिकारी से की! जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर कार्य करने के निर्देश दिए! ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में दूरसंचार कनेक्टिविटी की समस्या से भी अवगत कराया गया ! जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में टावर स्थापित किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया! इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्राम हड़खोला में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए ! वहीं जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को ग्राम हड़खोला में मत्स्य व्यवसाय की संभावना तलाशने के निर्देश दिये!
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय , जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक डीसी सती आदि उपस्थित थे!