चारधाम यात्रा में VIP दर्शनों पर पूरी तरह से रोक : सीएम धामी

 | 
uk

Vivratidarpan.com देहरादून। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है। चार धाम यात्रा के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मेंभीड़ को नियंत्रित करना जिला प्रशासन और उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सरकार ने आईटीबीपी को व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

इससे पहले देहरादून में आईआरबी (द्वितीय) के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि यात्रा सभी के लिए सुगम और सरल हो। मेरा सबसे अनुरोध है कि जब तक आपका स्वास्थ्य ठीक ना हो, आप यात्रा प्रारंभ ना करें। उन्होंने कहा, ‘हमने यात्रा सबके लिए एक समान कर दिया है, अब कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, ‘हमारे पूर प्रदेश में यात्रा चल रही है। उस यात्रा में आपका (पुलिस का) बहुत योगदान है. दो महीने पहले से ही हमारे शासन, प्रशासन के लोग और हम लगातार देख रहे हैं। एक भी व्यक्ति यात्रा में भगदड़ के कारण हताहत नहीं हुआ है।

बता दें कि कोविड 19 महामारी के कारण पिछले दो साल बाधित रही चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालु बड़ी संख्या में रहे हैं और उनकी सुविधा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या की सीमा में बढोत्तरी के प्रशासन को निर्देश दिए थे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन मई को खुले थे, जबकि केदारनाथ के छह मई और बदरीनाथ के आठ मई को खुले थे।