अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक अयोजित की गई

 | 
uk

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में शनिवार को देर सांय अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के आयोजन को लेकर बैठक अयोजित की गई। जिला सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि  दिनांक 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 09ः30 बजे जनपद के समस्त कार्यालयोंध्शिक्षण संस्थाओं में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 व 26 जनवरी, 2023 को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी संबंधितों द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयध्निकायों के भवनों को कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। इस कार्य में नगर पालिका, व्यापार संघों एवं स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। सूचना विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2023 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।
जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कालेज, बौराड़ी में 26 जनवरी को प्रातः  10.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। एडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 14 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों/स्थानीय निकायों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा जा रहा। कहा कि एसडीएम और डीपीआरओ ग्राम पंचायतों में विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। सभी कार्यालयध्यक्ष अपने अपने कार्यालय परिसर में इस विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें तथा फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप पर शेयर करें। सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित करना सुनिश्चित करेंगें। एडीएम ने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह के उपरान्त अव्यवस्थित ढंग से पड़े हेण्ड प्लैग्स् को एकत्रित करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी बैठक में मौजूद रहे, जबकि एसडीएम एवं मुख्यालय से बाहर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।