यूपी में कोरोना को लेकर हालात नियंत्रित: सीएम योगी

 | 
politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति पूरी तरह से सफल रही है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। सदी की सबसे बड़ी महामारी के बीच दो वर्षों में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में न केवल महामारी के प्रसार पर नियंत्रण बनाने में सफलता पायी, बल्कि रिकवरी के स्तर को भी बेहतर रखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में भाग लिया और प्रदेश में कोरोना की स्थिति, उपचार के लिए मेडिकल सुविधाओं और भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर राज्य की तैयारियों से अवगत कराया।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश में 508 आक्सीजन प्लांट चल रहे हैं। 42 हजार से अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों के लिए उपलब्ध हैं। 6000 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इमरजेंसी कोविड रिलीफ पैकेज के रूप में मिले धन का उपयोग प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने में किया जा रहा है।