उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से नहीं मिल पाए राहुल गाँधी 

 | 
politics

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित दौरे पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मामला यह है कि उस्मानिया विश्वविद्यालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परिसर में आने की मंजूरी नहीं दी। राहुल यहां छात्रों से मिलने वाले थे। मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया ने रविवार को प्रदर्शन किया। । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की वजह से मंजूरी नहीं दी गई है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने पिछले वर्ष प्रस्ताव पारित किया था कि परिसर में किसी राजनीतिक गतिविधि को मंजूरी नहीं दी जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भले ही राहुल गांधी को छात्रों से चर्चा के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, लेकिन तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अपने शीर्ष नेता को वहां उन्हें ले जाने पर अड़ी हुई है, ताकि वे विद्यार्थियों से बातचीत कर सकें। बताते चलें कि तेलंगाना आंदोलन के वक्त उस्मानिया विश्व विद्यालय आंदोलन का केंद्र बिंदु हुआ करता था।