विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने का मंच है हम होंगे कामयाब वार्षिकोत्सव - सयंम लोढ़ा

 | 
pic

vivratidarpan.com शिवगंज(राजस्थान)- काबा विश्वकर्मा एकेडमी सैकण्डरी स्कुल शिवगंज के वार्षिकोत्सव मे "हम होंगे कामयाब-2023 का भव्य आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा, विधायक एंव मुख्यमंत्री सलाहकार, राजस्थान सरकार, विशिष्ट सम्मानीय अतिथि वंजिगराम घांची, अध्यक्ष नगरपालिका, शिवगंज एंव जगदीश पुरी, सांई पेट्रोल पंप, शिवगंज, विशिष्ट आमंत्रित अतिथि नासिर खान, गनी भाई, भरत सुथार, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार परमार, सीबीईओ शिवगंज, धर्मेन्द्र गहलोत, प्रदेश मुख्य महामंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशिल, हनवन्त सिंह मेड़तिया, महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशिल व सम्मानीय अतिथि के रूप में अशोक कुमार सुथार, इन्द्रमल कुमावत, सखाराम सुथार के आतिथ्य में भव्य सांस्कृतिक विभिन्न रंगीन वेशभुषा पहनकर छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर वार्षिकोत्सव में समा बांध दिया।

      शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार काबा विश्वकर्मा के निदेशक शिवकुमार पाराशर ने बताया की सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संयम लोढा का स्वागत सत्कार साफापोशी, मोमेन्टो एंव माल्यार्पण द्वारा किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती एंव काम्बेश्वर महादेव के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अन्य अतिथियों का भी साफापोशी, माल्यार्पण व मोमेन्टो भेटकर स्वागत किया गया। विधायक लोढा ने संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से विभिन्न स्तर के छात्र-छात्राओें को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक अवसर मिलता है। अभिभावकों द्वारा नन्हें मुन्हें बच्चों को विभिन्न रचनात्मक,सांस्कृतिक एंव खेल गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे बच्चें में स्टेज फियर कम होने से  प्रतिभा आगे आयेगी। विधायक ने नन्हें मुन्हें बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया की जोरदर प्रशंसा की । साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतिया के लिए काबा एकेडमी की पूरी टीम एंव अभिभावकों को धन्यवाद देकर भविष्य में भी बच्चों का हर समय मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया।  छोटे बच्चों द्वारा  दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियो की प्रशंसा करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि ये प्रस्तुतिया इस सत्र की जिले में सबसे बेहतरीन प्रस्तुतिया में से थी।  साथ ही भामाशाह एंव विद्यालय में सहयोग करने वाले दानदाताओं के साथ ही विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ट छात्र-छात्राओं का भी विधायक लोढ़ा द्वारा प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया। 

      शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काबा एकेडमी परिवार का कुशल प्रबंधन से विभिन्न गतिविधियों में लगातार अग्रसर हो रहा है जिससे सभी वर्ग की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल रहा है। गहलोत ने सराहना करते हुए कहा कि  विद्यालय का अनुशासन एंव सांस्कृतिक प्रस्तुतिया राजस्थान एंव भारतीय परिवेश पर आधारित थी जो एक से बढ़कर एक थी। संबोधन के बाद शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत, नासिर खान, गनी भाई ने छात्र-छात्राओं को वर्षभर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को सर्टिफिकेट एंव मोमेन्टो देकर उत्साहवर्धन किया।

      संस्था के निदेशक शिवकुमार पाराशर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभिभावकों को विभिन्न गतिविधियों में अपने बच्चों को भाग लेने हेतु प्रेरित करना चाहिए जिससे प्रतिभाओ को परखा जा सके। प्रत्येक कक्षा से छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व किसी न किसी सांस्कृतिक प्रस्तुति में था। कायर्क्रम का संचालन ईश्वर सिंह राव एंव जसोदा मैम द्वारा किया गया ।