अपनी कमाई का कुछ हिस्सा विकास कार्यों के लिए दान करना चाहिए - सयंम लोढ़ा

 | 
uk

vivratidarpa.com शिवगंज (राजस्थान) - महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शिवगंज में स्व.प्रहलाद शर्मा की स्मृति में बाल वाटिका का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार, वजिंगराम घाँची अध्यक्ष नगरपालिका, लायन दिलीप तोषनीवाल, लायन प्रहलाद चौधरी संभागीय अध्यक्ष, लायन दिनेश अग्रवाल क्षैत्रीय अध्यक्ष, भामाशाह परिवार से भगवती देवी, अशोक शर्मा, अमीत शर्मा, अनुप शर्मा, लायन संगीता जैन अध्यक्ष, लायन माधवदत्त दवे सचिव, लायन अनिल जैन प्रोजेक्ट चैयरमेन, लायन पंकज अग्रवाल प्रोजेक्ट चैयरमेन, लायन दिलीप अग्रवाल और समाज सेवी के.सी.जैन एवं प्रधानाचार्य हेमलता चैधरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दान देने वाला बहुत ही सौभाग्यशाली व्यक्तित्व का धनी होता हैं मै सदैव ऐसे व्यक्ति की प्रशन्सा करता हूँ। दान के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा दान में दिया जाये तो विकास की कायाकल्प हो सकती हैं। बाल वाटिका का बनाने वाले अमित शर्मा के परिवार की प्रशन्सा कर विद्यार्थियो एवं विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय में जेठमल रावल द्वारा इलेक्ट्रीक बैल भेट करने की घोषणा पर मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत किया।

शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित नरेन्द्र जैन, भुपेन्द्र सिंह, डा हनवन्तसिंह मेडतिया शिक्षक नेता एवं प्रधानाचार्य, लायन अनिल जैन, समाज सेवी जितेन्द्रसिंह राव, समाजसेवी प्रकाश गांधी, हीरालाल पालीवाल, जेठमल रावल, विद्यालय परिवार से छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिण्डोनिया, मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने किया।