विविध रंगों से सजा मधुरंग कवि सम्मेलन

 | 
pic

वाराणसी उत्तर प्रदेश-  सन्त अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूलकोइराजपुरवाराणसी के इन्द्रधनुष सभागर में होली की पूर्व संध्या मधुरंग कवि सम्मेलन के उल्लास से भर उठी यह सम्मेलन वर्तमान के बहुचर्चित एवं लोकप्रिय कवियों का शानदार मंच रहाजिसमें वाराणसी के विशिष्ट गणमान्य जन एवं अभिभावक आमंत्रित थे संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभा में पधारे सभी विशिष्ट-जन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक होली गीत एवं समूह नृत्य की अभिराम प्रस्तुति से वसन्तोत्सव को सजीव कर दिया। शौर्यसाहस एवं हास्य से परिपूर्ण इस काव्य मंच मधुरंग का संचालन सुप्रसिद्ध कवि शशिकान्त यादव ने अपनी विशिष्ट शैली में किया इसी क्रम में हिन्दी कवि सम्मेलनों के सबसे मधुर कंठ कवि डॉविष्णु सक्सेना ने अपनी गीतों एवं कविताओं से दर्शकदीर्घा में बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।

हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि डॉअनिल चौबे का अनोखा अन्दाजआकाशवाणी से जुड़े अभिनव अरूण का मधुर स्वरप्रसिद्ध हास्य कवि हेमन्त पाण्डेय का मन को गुदगुदाने वाला व्यंग्य एवं गीत-गजल की सशक्त अभिव्यक्ति के लिए प्रसिद्ध कवयित्री रश्मि शाक्या की उपस्थिति इस मंच का विशेष आकर्षण रही इस कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका श्रीमती विद्या सिंह का विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ साथ ही निदेशिका डॉवन्दना सिंह जीसह निदेशक आयुष्मान सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉनीलम सिंह ने उपस्थित अभ्यागतों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया एवं होली की हार्दिक शुभकामना प्रदान की