महिला कल्याण समिति ढोरी (बोकारो) द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

 | 
pic

vivratidarpan.com- राँची (झारखण्ड) - कहनिका हिन्दी पत्रिका (महिला कल्याण समिति ढोरी,बोकारो द्वारा स्विच आँफ फाऊंडेशन के सौजन्य से) होटल सिटी पैलेस,लालपुर ,राँची झारखण्ड में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदुषण मुक्त होली कवि सम्मेलन सह होली मिलन आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आदरणीय पी के लाला मुख्य अतिथि आदरणीय सरोज झा झारखंडी  आदरणीय कामेश्वर  कुमार  'कामेश आदरणीय उमेश वर्मा प्रधान संपादक एवं सभाध्यक्ष आदरणीय श्याम कुंवर भारती राज्य प्रभारी आदरणीय एन के पाठक एवं उपसंपादक मधुमिता साहा थी। कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीया रेणुका झा के गणेश वंदना के साथ हूई फिर आदरणीया संगीता सहाय ने मधुर सरस्वती वंदना की फिर आदरणीया खुशबू वरनवाल ने स्वागत गीत गाकर शमा को बांधा। 

श्याम कुंवर भारती ने बेहद सुंदर देवी गीत गया जिससे मंच पुरा भक्तिमय हो गया इसके बाद श्याम कुंवर भारती की तीन पुस्तकों का जुही की महक, किसान का बेटा एवं सागर के मोती (साँझा लघु कथा) का  विमोचन हुआ । कार्यकम में आये सभी कवि एवं कवयित्री ने होली के रंगों के गीतों से मंच गुलजार कर दिया सभी की प्रस्तुति एक से बढकर एक थी । सभी अतिथियों को अंग वस्त्र श्रीफल एवं गुल्दस्ता देकर सम्मानित किया गया । आ बिन्दु प्रसाद

रिद्धिमा,आ नीता शेखर ,आ रेणुका झा ,आ ऋतुराज वर्षा ,आ रेणु बाला धार आ संगीता सहाय,उमा सिन्हा,आ आंशिता सिन्हा ,आ सूरज श्रीवास्तव,आ खुशबू वरनवाल, आ मधुमिता साहा, आ कामेश्वर, आ श्याम कुंवर भारती, आ निराला पाठक एवं आ सरोज झा ने गजल गाकर महफिल में शमा बाँध दिया । आ चाहत ने बहुत सुंदर मंच संचालन किया। कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा एवं होली के उत्साह से परिपूर्ण था अंत मे उप संपादक मधुमिता साहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का आभार प्रकट किया - (मधुमिता साहा उपसंपादक कहानिका, रांची, झारखंड)