शंघाई सहयोग संगठन की शीर्ष नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

 | 
national

इस हफ्ते गुरूवार व शुक्रवार (15-16 सितंबर) को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन  की शीर्ष नेताओं की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। समरकंद में इस बार एससीओ की 22वीं शीर्षस्तरीय बैठक है। यूक्रेन-रूस संघर्ष के बाद पहली बार एक मंच पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी शिनफिंग और पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के साथ पीएम मोदी भी होंगे।

ऐसे में मोदी की इन नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातों को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। वैसे मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक तय है, जबकि मोदी और शिनफिंग की बैठक को लेकर भी दोनो तरफ के अधिकारियों के बीच लगातार विमर्श चल रहा है। मोदी की पाक पीएम शरीफ के साथ मुलाकात होगी या नहीं इसको लेकर अभी तक चुप्पी है।

विदेश मंत्रालय की तरफ से रविवार को बताया गया कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जीयोयेव के आमंत्रण में पीएम मोदी एससीओ शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। बैठक में एससीओ के सभी सदस्य देशों के अलावा आब्जर्बर देश, एससीओ के महानिदेशक, एससीओ के तहत गठित क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे के अधिशासी निदेशक और कुछ दूसरे आमंत्रित मेहमान हिस्सा लेंगे। बैठक में नेताओं के बीच पिछले दो दशकों के दौरान एससीओ की गतिविधियों और भविष्य के सहयोग पर चर्चा होगी। बैठक में मौजूदा क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।